बिहार : मढ़ौरा के पूर्व विधायक लाल बाबू राय पर चली गोलियां, बाल बाल बचे

बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा के पूर्व विधायक लालबाबू राय पर बदमाशों ने हमला कर दिया, इस घटना से वह बालबाल बचे।;

Update: 2019-06-19 14:47 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा के पूर्व विधायक लालबाबू राय पर बदमाशों ने हमला कर दिया, इस घटना से वह बालबाल बचे।

पूर्व विधायक लालबाबू राय ने इस संबंध में मढ़ौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि कल देर रात वह एक शादी समारोह से अपने निजी वाहन से घर लौट रहे थे।

 तभी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी कपूर गांव के निकट पूर्व से घात लगाये कार एवं मोटरसाइकिल सवार छह-सात बदनाशोम ने वाहन को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

हालांकि उनका चालक उनके वाहन को सुरक्षित निकालने में सफल रहा।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Tags:    

Similar News