बिहार :जीप पलटने से पांच लोगों की मौत,15 घायल
बिहार में पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के ललपुरा गांव के निकट कल रात जीप पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 10:38 GMT
बाढ़। बिहार में पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के ललपुरा गांव के निकट कल रात जीप पलटने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जीप पर सवार लोग अपने एक परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद शेखपुरा लौट रहे थे तभी ललपुरा गांव के निकट जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी। इस दुर्घटना में जवाहर साव (55) , सुरेन्द्र मिस्त्री (35) , जर्नादन शर्मा (35) , छोटे लाल मिस्त्री (50) और संदीप कुमार (25) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।