बिहार : रामविलास और सुमो के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (सुमो) को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार को आपात स्थिति में जमीन पर उतारना पड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-10 00:01 GMT
गया। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (सुमो) को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार को आपात स्थिति में जमीन पर उतारना पड़ा।
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष पासवान और उपमुख्यमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार के लिए गया जिले के बेलागंज जा रहे थे। इसी क्रम में मौसम खराब हो गया। तेज आंधी और बारिश की आशंका को देखते हुए पायलट को बोधगया के बसतपुर गांव में हेलीकॉप्टर को आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होने के बाद हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर उड़ान भरा। दोनों नेता सकुशल हैं, कहीं किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।