बीजेपी के लिए चिराग पासवान की अपील,चिराग ने की बीजेपी को वोट की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजनीति का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है...एक दूसरे की मुखालफत, दलबदल का खेल तो चला ही अब जुबानी जंग भी खूब तेज हो रही है;

Update: 2020-10-25 13:27 GMT

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजनीति का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है...एक दूसरे की मुखालफत, दलबदल का खेल तो चला ही अब जुबानी जंग भी खूब तेज हो रही है...और ये जुबानी जंग त्रिकोणीय हो रही है, जी हां, बीजेपी-जेडीयू-और एलजेपी के बीच इस वक्त जुबानी जंग तेज है...हाल ही में चिराग पासवान ने नीतीश को तो आड़े हाथों लिया है लेकिन बीजेपी की तरफ नरम रुख अपनाया है.. बिहार चुनाव 2020 में राजनीति का एक अलग ही रंग देखने को मिल रहा है.एक तरफ बीजेपी साफ कर रही है कि नंबर जो भी हो मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे.वहीं बिहार में खुद को एनडीए से अलग कर चुकी और केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. यहां तक कि चिराग तो प्रदेश में जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी भी उतार रहे हैं.इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो बीजेपी के नेता रहे हैं. अब हाल ही में चिराग पासवान पासवान ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी से अनुरोध है कि  जहां भी एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानों  पर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए एलजेपी के प्रत्याशियों को वोट दें. लेकिन इसी के साथ चिराग पासवान ने कहा कि जहां एलजेपी प्रत्याशी नहीं है वहां बीजेपी को वोट दें. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी साफ शब्दों में कह चुकी है कि इस चुनाव में एलजेपी से कोई संबंध नहीं है.तो अब सवाल उठना तो लाजिमी है कि बीजेपी जब नीतीश का समर्थन कर रही है तो चिराग किसकी शह पर उनका विरोध कर रहे हैं. जिसके बाद कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी और एलजेपी में कहीं कोई गुप्त समझौता तो नहीं  है. खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल तो बिहार का चुनावी रण राजनीति के हर रंग में रंगता नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि जीत का रंग किसके माथे पर लगता है.

 

Full View

 

Tags:    

Similar News