बिहार:भागलपुर में ट्रक से कुचलकर चालक की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर चालक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 13:38 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर चालक की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शंकरपुर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कल देर रात तेज बारिश के कारण रिंकू सड़क किनारे अपने ट्रक को खड़ा कर उस पर लदे सामान को तिरपाल से ढ़क रहा था तभी एक अन्य ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
घायल चालक को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।