बिहार : अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
बिहार में खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शिवमंदिर के पास अपराधियों ने आज एक युवक को गोली मारकर घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 14:16 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शिवमंदिर के पास अपराधियों ने आज एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मोहनपुर गांव निवासी सोनम मल्लिक किसी काम के सिलसिले में जा रहा था तभी शिवमंदिर के पास अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये भागलपुर भेजा गया है।
इस मामले में सोनम के परिजनों ने संबंधित थाना में चार लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की जांच की जा रही है।