बिहार: माकपा नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नेता को गोली मारकर फरार हो गए

Update: 2017-06-01 16:00 GMT

बेगूसराय।  बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नेता को गोली मारकर फरार हो गए। 

पुलिस के अनुसार, कादराबाद गांव के रहने वाले रामसागर पासवान सुबह अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मंसूरचक-बछवाड़ा पथ पर जाम लगाकर हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर सड़क से हटाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रहीं है। 
 

Tags:    

Similar News