बिहार : 2 दिनों से लापता व्यवसायी का शव बरामद

बिहार के खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में 16 जनवरी से लापता व्यवसायी दीपक कुमार (35) का शव पुलिस ने आज मथुरापुर क्षेत्र से बरामद किया;

Update: 2019-01-18 12:58 GMT

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में 16 जनवरी से लापता व्यवसायी दीपक कुमार (35) का शव पुलिस ने आज मथुरापुर क्षेत्र से बरामद किया है। 

आशंका है कि इसकी गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। 

नगर थाना के प्रभारी रामदुलार प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि भगत टोला निवासी व्यवसायी दीपक 16 जनवरी की शाम से लापता थे, जिसकी सूचना परिजनों ने गुरुवार को थाने में दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस उनके सुराग में जुटी थी, इसी क्रम में शुक्रवार को उनका शव उनके घर मथुरापुर के भगत टोला के समीप एक गड्ढे से बरामद किया गया। शव एक बोरे में रखा गया था। 

प्रसाद ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि दीपक की गला दबाकर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया हो। शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News