बिहार विधानसभा की कार्रवाई शुरू, नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज
बिहार विधानसभा द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस बीच सदन के बाहर भाजपा व भाकपा-माले का प्रदर्शन शुरू हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-24 11:25 GMT
पटना। बिहार विधानसभा द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस बीच सदन के बाहर भाजपा व भाकपा-माले का प्रदर्शन शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी है। थोड़ी देर में महागठबंधन वाली सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करेगी। विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा सदन को संबोधित कर रहे हैं।
इससे पहले राज्य में राजद नेताओं पर सीबीआई ने छापेमारी की है।