बिहार: विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव

बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हो गया।;

Update: 2018-03-11 10:45 GMT

पटना। बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे शुरू हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अररिया में लोकसभा की एक सीट के साथ ही जहानाबाद एवं भभुआ में विधानसभा की एक-एक सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पूर्व ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।

BJP candidate for #Araria by-polls, Pradeep Singh, casts his vote. #Bihar pic.twitter.com/giMpEG8rdm

— ANI (@ANI) March 11, 2018


 

उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अररिया में 2143 तथा जहानाबाद में 357 और भभुआ में 326 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 281 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। सभी मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के माध्यम से चुनाव कराया जा रहा है।

मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अररिया सीट के लिए 1737471, भभुआ सीट के लिए 258789 और जहानाबाद सीट के लिए कुल 286105 मतदाता चुनावी अखाड़े में उतरे कुल 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतगणना 14 मार्च को होगी।

 

Tags:    

Similar News