बिहार चुनाव : चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार था कि स्वास्थ्य मुसीबत के बीच चुनाव कैसे कराए जाएंगे, कैसे पूरी व्यवस्था बैठेगी… इन्हीं सवालों के जवाब आज चुनाव आयोग ने दे दिए हैं;
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार था कि स्वास्थ्य मुसीबत के बीच चुनाव कैसे कराए जाएंगे, कैसे पूरी व्यवस्था बैठेगी… इन्हीं सवालों के जवाब आज चुनाव आयोग ने दे दिए हैं. आयोग ने बता दिया है कि बिहार में होने वाले चुनाव में ऑनलाइन नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा. तो आइए इस रिपोर्ट में देखते हैं कि क्या नेता निकाल पाएंगे रोड शो, आखिर कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी .बिहार चुनाव उस दौर में कराए जा रहे हैं, जब देश स्वास्थ्य मुसीबत से घिरा हुआ है. इन्हीं हालातों को देखते हुए लगातार चुनाव टालने की मांग की जा रही है. विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग को खत भी लिख चुकी हैं. लेकिन आयोग अपने रुख पर बरकरार है, और आज तो उसने गाइडलाइन जारी कर दी है और ये बता दिया है कि आखिर बिहार में चुनाव कैसे कराए जाएंगे. चुनावन आयोग की तरफ से कहा गया है कि इस बार नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे. उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा जब चुनाव में कोई उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करेगा…इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. चुनाव आयोग ने इलेक्शन के दौरान संकट को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतने की भी बात कही है. गाइडलाइन में कहा गया है कि फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा. इसी के साथ वोटिंग से पहले मतदाताओं को दस्ताने दिए जाएंगे. और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन कराया जाएगा...चुनाव आयोग ने वोटिंग की तैयारियों के साथ-साथ प्रचार को लेकर भी गाइड लाइन जारी की है. जिसके मुताबिक, गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी…अब चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. कहा जा रहा है कि सितंबर में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर सिर्फ अटकलें हैं. अब देखना होगा कि चुनाव की रणभेरी कब बजती है…लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि क्या लोग डर के साए में बाहर वोट करने आएंगे…क्या नेताओं को प्रचार की इजाजत दी जानी चाहिए…