बिहार : छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार के सारण जिले में भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव के पास अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर;
छपरा। बिहार के सारण जिले में भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहा गांव के पास अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने आज कहा कि भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी राजदेव सिंह के 23 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर सिंह अपनी भाभी के साथ कल देर रात मोटरसाइकिल से छपरा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहा था।
उसी समय आभूषण छीनने के लिए अपराधियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
सूत्रों के मूताबित इस घटना के बाद चंदशेखर की भाभी ने भेल्दी थाने को घटना की जानकारी दी लेकिन रात में पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी।
आज सुबह खरीदाहा गांव के पास एक शव के मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय लोगों के साथ ही चंदशेखर के परिजनों ने शव के साथ छपरा-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।