बिहार : रेल पटरी से युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मोकामा-किऊल रेलखंड पर लखीसराय स्टेशन के निकट रेल पटरी से आज सुबह पुलिस ने एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 13:24 GMT
लखीसराय । बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मोकामा-किऊल रेलखंड पर लखीसराय स्टेशन के निकट रेल पटरी से आज सुबह पुलिस ने एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखीसराय स्टेशन के आउटर सिगनल के पास रेल पटरी से एक युवती का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान भागलपुर निवासी रघुनंदन सिंह की पुत्री अदिति स्मिता (18) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतका के पास से पटना स्थित एक कोचिंग संस्थान का पहचान पत्र मिला है जिससे पता चलता है कि वह पटना में रहकर पढ़ायी करती थी। शव पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल सकेगा कि युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गयी है।