बिहार : जल निकासी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बिहार में दरभंगा जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के उघरा गांव में जल निकासी को लेकर हुए झगडे में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या;

Update: 2019-07-08 15:04 GMT

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के उघरा गांव में जल निकासी को लेकर हुए झगडे में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। 

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि उधरा गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।

उघरा गांव के रहने वाले एक पक्ष के लोग जल की निकासी जिस रास्ते से करना चाह रहे थे उस रास्ते में घूरन राम (65)का घर था।

घूरन राम एवं उसके परिवार वालों ने उन लोगों से जल निकासी नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन वे नही माने। इसके बाद दोनो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने घूरन राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने कहा कि हत्या को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News