बिहार : जमुई में पेड़ से टकराई कार, 5 की मौत

बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-01-01 22:29 GMT

जमुई। बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग देवघर से पूजा कर वापस लौट रहे थे। चंद्रमंडीह के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बिशनपुर मोड़ के समीप असंतुलित होकर मारुति वैगनआर एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

मुजफ्फरपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर अपने कुछ मित्रों के साथ देवघर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई।

Full View

 

Tags:    

Similar News