बिहार : बैंक की कैश वैन से 45 लाख की लूट
बिहार की राजधानी पटना से लगे धनरूआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के समीप आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक की कैश वैन से करीब 45 लाख रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-29 16:40 GMT
पटना। बिहार की राजधानी पटना से लगे धनरूआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के समीप आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक की कैश वैन से करीब 45 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कैश वैन जब रोज की तरह बैंक से रुपये लेकर मसौढ़ी से पटना की तरफ जा रही थी तभी नीमा गांव के समीप पूर्व से घात लगाये सशस्त्र अपराधियों ने हथियारों के बल पर वाहन को रोक लिया।
इसके बाद अपराधियों ने वैन में रखे करीब 45 लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके पर से फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं।