बिहार : 377 कार्टन विदेशी शराब बरामद , चार गिरफ्तार

बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कोआ महमदपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात 377 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया;

Update: 2018-06-06 14:14 GMT

हाजीपुर । बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कोआ महमदपुर गांव से पुलिस ने कल देर रात 377 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर पंचायत के प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) अध्यक्ष अजय सहनी के कोआ महमदपुर गांव स्थित अनाज के गोदाम में छापेमारी की गयी। इस दौरान मौके से 377 कार्टन विदेशी शराब और 200 केन बीयर बरामद किया गया है। बरामद शराब पंजाब निर्मित है। मौके से वैजनाथ महतो , विनय पटेल , सिंटू कुमार और प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया गया है हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही अजय सहनी फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मौके से दो कार को जप्त किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News