बिहार : गोपालगंज में सड़क हादसे में 3 की मौत
बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-15 22:42 GMT
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मांझा के थाना प्रभारी राजरूप राय ने बताया कि झझवा क्षेत्र में दो मित्र झझवा गांव निवासी भगत सिंह (50) और कोनई गांव निवासी जनक सिंह (47) सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बोलेरो का टॉयर फट गया, जिससे चालक का उस पर से नियंत्रण हट गया और दोनों को ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों मित्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
राय ने बताया कि घटना के बाद से बोलेरो का चालक फरार है। पुलिस ने चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।