बिहार : पुलिस मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर, 2 एके-47 बरामद
बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में आज विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़;
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र में आज विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन अपराधी ढेर हो गए। घटनास्थल से तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बहलोलपुर दियारा में अपराधियों का एक गिरोह जमा है। इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब ढाई घंटे चली इस मुठभेड़ में तीन अपराधियों को ढेर कर दिया गया है जबकि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से दो एक-47 सहित कई और हथियार बरामद किए गए हैं। छापेमारी अभियान अभी भी जारी है।