बिहार: बालू के धंसने से 2 मजदूरों की मौत
बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णवारा गांव में बालू के धंसने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गयी । ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 11:01 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णवारा गांव में बालू के धंसने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दो मजदूर कल शाम कृष्णावारा गांव में अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर रहे तभी उनके उपर बालू का बड़ा हिस्सा गिर गया।
इस दुर्घटना में दोनो की मौके पर ही दबकर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शवों को आज सुबह बाहर निकाला गया है।
मृतकों की पहचान
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र निवासी मनोज दास (30) और कमलेश दास (35) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।