बिहार :बस पलटने से 18 यात्री घायल​​​​​​​

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पतिरासा गांव के निकट आज एक बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गये;

Update: 2018-02-06 15:25 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पतिरासा गांव के निकट आज एक बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बदरा से मुजफ्फरपुर आ रही एक बस राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -57 पर पतिरासा गांव के पास डिवाइडर से टकरा जाने के कारण पलट गयी।

इस घटना में 18 यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल कर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

घटना का कारण चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जाना बताया जाता है।

 

Tags:    

Similar News