मायावती का बड़ा बयान -मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस का समर्थन करेगी बसपा

 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकारों का गठन करने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की;

Update: 2018-12-12 11:42 GMT

नयी दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में सरकारों का गठन करने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है।

सुश्री मायावती ने बुधवार को यहां दोनों राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस को भी भारी मन से चुना है। बसपा जनता के मत का सम्मान करती है और समाज के वंचित तथा पिछड़े वर्ग के हित में मध्यप्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करने के लिए तैयार है।

Tags:    

Similar News