दिल्ली में आप की आज बड़ी बैठक, लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल चल रही है;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-27 05:18 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल चल रही है। गठबंधन, सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों के लेकर सभी दांव पेंच चल रहे हैं. इस संबंध में मंगलवार को पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी) की बैठक होगी।
उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी बैठक में दिल्ली, हरियाणा और गुजरात की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देगी। इसके बाद दिल्ली की चार लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास में होने वाली पीएसी की बैठक में लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। पार्टी गुजरात की भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर पहले ही उम्मीदवार का एलान कर चुकी है।