अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई, 60 ट्रक और 3 मशीनें जब्त
धसान नदी के गौना करौला रेत घाट हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 60 ट्रक और 3 पनडुब्बी मशीनों को जब्त किया गया है;
पलेरा/टीकमगढ़। धसान नदी के गौना करौला रेत घाट हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 60 ट्रक और 3 पनडुब्बी मशीनों को जब्त किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मच गया। खनिज विभाग और पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की।
मंगलवार दोपहर एसडीएम आदित्यराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रकों और मशीनों को खनिज विभाग के अवाले कर दिया गया।
ज्ञात हो कि नदियों से मशीनों द्वारा रेत की निकासी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन बावजूद इसके यहां पर मशीनों से शिवा कंपनी द्वारा व्यापक पैमाने पर रेत निकाली जा रही थी और इसे नौगांव होते हुये उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा था। जैसे ही इसकी भनक प्रशासनिक अधिकारियों को लगी वे पुलिस बल के साथ रेत घाट पहुंचे।
यहां उन्होंने भारी मात्रा में रेत का उत्खनन होते पाया। अधिकारी यहां पर ट्रकों का जमावड़ा देखकर दंग रह गये। नदी के बीच से पानी के अंदर से रेत निकालने वाली पनडुब्बी मशीनें भी यहां पर रेत उत्खनन के कार्य में लगी हुईं थीं।
इन मशीनों को पुलिस ने जब्त कर खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया और ट्रकों को भी अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर पाये गये ट्रकों पर क्या कार्यवाही की गयी इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं लग सकी। जब इस संबंध में एसडीएम जतारा आदित्यराज सिंह, खनिज निरीक्षक अमित मिश्रा से मोबाइल पर बात करना चाही तो उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि रेत घाट पर पाये गये ट्रकों को अधिकारियों द्वारा छोड़ दिया गया। हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।