बीबर ने टिक टॉक वीडियो में दिखाया अपने अब तक का सफर

गायक जस्टिन बीबर भी वीडियो बनाने वाले एप टिकटॉक से जुड़ गए;

Update: 2020-01-04 17:07 GMT

लॉस एंजिलिस। गायक जस्टिन बीबर भी वीडियो बनाने वाले एप टिकटॉक से जुड़ गए हैं। उन्होंने अपने पहले पोस्ट में कुछ पुरानी और कुछ नई तस्वीरों से बना वीडियो साझा किया है। कुछ सेकेंड्स के वीडियो में ही उनके बचपन से लेकर अब तक के सफर को देखा जा सकता। वीडियो के कैप्शन में जस्टिन ने लिखा, "क्या मैं यह सही तरीके से कर रहा हूं।"

उनके वीडियो पर अब तक 153.5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

इसके अलावा गायक अपने नए ट्रैक 'यमी' के साथ वापसी कर चुके हैं, यह गाना उनके आगामी 2020 स्टूडियो एल्बम का है।

3 जनवरी को पॉप स्टार ने ट्वीट किया था, "हैशटैगयमी आ चुका है।"

Full View

Tags:    

Similar News