तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर
इमलीपारा रोड में तेज रफ्तार से आ रहे स्विफ्ट कार चालक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया;
बिलासपुर। इमलीपारा रोड में तेज रफ्तार से आ रहे स्विफ्ट कार चालक ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तालापारा में रहने वाला 35 वर्षीय सचिन पाण्डेय पिता गया प्रसाद जो आटो चलाने का काम करता है। आज दोपहर सचिन साइकिल में सवार होकर इमलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैण्ड गया था। वहां से आटो चालक साइकिल से वापस इमलीपारा होते हुए वापस अपने घर आ रहा था।
साइकिल सवार स्टेडियम के पीछे ही पहुंचा था तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 एफ 9977 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए सायकल सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में युवक घायल हो गया वहीं सायकल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन पुलिस धारा 279 337 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच में लगी हुई है।