भूपेश ने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर किया नमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया;

Update: 2023-03-23 21:13 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

श्री बघेल ने इस मौके पर कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और अधिक प्रबल किया।

उन्होने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News