छत्तीसगढ़ को उन्नत राज्य बनाने की मंशा भूपेश सरकार की : राजेश्री महन्त

अब से कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के जिस किसी भी जिले के सडक़ों में हम जाते थे सडक़ के किनारे गौ माताओं की क्षत-विक्षत दुर्घटनाग्रस्त शरीर देखने को प्राप्त होता था;

Update: 2020-10-19 04:02 GMT

 रायपुर।  अब से कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के जिस किसी भी जिले के सडक़ों में हम जाते थे सडक़ के किनारे गौ माताओं की क्षत-विक्षत दुर्घटनाग्रस्त शरीर देखने को प्राप्त होता था उनकी करूंण स्थिति को देखकर मन पसीज जाता था किंतु अब सडक़ों के किनारे गौ माताओं के बैठने का सिलसिला भी पहले से कम हो गया है और दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं यह बातें राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास  ने रायपुर में स्थित बंजारी धाम के उज्जवल गौशाला रावाभाठा का निरीक्षण करते हुए अभिव्यक्त किया! राजेश्री महन्त  आज अपने एकदिवसीय स्थानीय प्रवास पर थे जिसके तहत उन्होंने उज्जवल गौशाला रावाभाठा का निरीक्षण किया यहां गौशाला संचालन समिति के सदस्यों ने उनका आत्मीय अभिनंदन किया। माताओं ने आरती उतार कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त की।

इस बीच उपस्थित लोगों के समक्ष अपना विचार साझा करते हुए राजेश्री महन्त  ने कहा कि विगत कुछ माह पूर्व राज्य के प्रत्येक सडक़ों में गौ माता के प्रति जो दुर्घटना का अनवरत सिलसिला चल रहा था उसमें अब काफी कमी आ गई है राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष होने के नाते उन सभी वाहन चालकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहता हूं जिन्होंने थोड़ी सी सावधानी बरतकर गौ माताओं को दुर्घटना कारीत होने से बचाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया है।

विगत 15 वर्षों में गौ माताओं के प्रति लोगों की नजरिया में जो परिवर्तन आया था वह भी अब पुन: अपनी प्राचीन परंपरा की ओर जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में गौ माताओं के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति का भाव प्राचीन काल से ही विद्यमान रहा है इसे बड़ी सावधानी से संभाल कर हमें अपनी नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

गौ माताओं की आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ उन्नत से उन्नत राज्य में परिवर्तित होगा राज्य में भूपेश बघेल जी की सरकार की मंशा छत्तीसगढ़ को उन्नति के शिखर तक ले जाने की है इसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे रावाभाठा के इस गरिमामय में कार्यक्रम में विशेष रूप से गौशाला संचालक हरीश भाई जोशी, पंकज शर्मा, चंदन जी, गौ सेवा आयोग से डॉक्टर एमपी पासी, पंजीयक शुक्ला जी, एम एल साहू जी, बीरगांव नगर निगम के पार्षद एवं एल्डरमैन तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीरगांव के अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News