भूपेश ने युवाओं को निःशुल्क कोविड 19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए दिए एक करोड रूपये

मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड-19 वैक्सिन लगाने की शुरुआत किया जाना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मानवतावादी सोच को प्रमाणित करता है;

Update: 2021-05-01 23:33 GMT

जयपुर। राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री राज्य मंत्री ममता भूपेश ने विधायक क्षेत्र विकास निधि से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड 19 वैक्सिनेशन कार्यक्रम में उपयोग हेतु एक करोड रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये जाने की अनुशंषा की है।

श्रीमती भूपेश ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड-19 वैक्सिन लगाने की शुरुआत किया जाना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मानवतावादी सोच को प्रमाणित करता है। इस वैक्सिनेशन हेतु समस्त राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। मुख्यमंत्री की कुशल रणनीति के तहत युवाओं को निःशुल्क वैक्सिन की उपलब्धता अनुकरणीय पहल है।

उन्होंने कहा ..मैं अपने विधायक क्षेत्र विकास निधि से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड 19 वैक्सिनेशन कार्यक्रम में उपयोग हेतु एक करोड रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये जाने की अनुशंषा करती हूँ।..
 

Full View

Tags:    

Similar News