भूपेश ने शब-ए-बारात की दी मुबारकबाद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी लोगों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को शब -ए-बारात की मुबारकबाद दी है;

Update: 2021-03-29 01:25 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी लोगों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को शब -ए-बारात की मुबारकबाद दी है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी संदेश में कहा कि शब -ए -बारात की पवित्र रात अपने पूर्वजों को आदर पूर्वक याद और प्रार्थना करने का अवसर है। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए शब-ए-बरात की इबादत घर में ही करने की अपील मुस्लिम धर्मावलम्बियों से की है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी के हालात में मस्जिदों, मजारों तथा कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में एक साथ लोगों को एकत्र होने से बचना चाहिये। वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि इस पवित्र रात को हम अपने पूर्वजों के लिए अपने घर से ही फातिहा और ईसाले सबाब करें।

Full View

Tags:    

Similar News