भूपेश ने डा.खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और कृषक नेता स्व.डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया है

Update: 2021-02-22 09:30 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता सेनानी और कृषक नेता स्व.डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया है।

श्री बघेल ने पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल ने अपना पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। कई रचनात्मक और किसान तथा मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक वे छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।उन्होंने विधायक और राज्यसभा सांसद के रूप में भी क्षेत्र की उल्लेखनीय सेवा की। उन्हीं के सपनों के अनुरूप हम नवा-छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News