आगरा में कांग्रेस की युवा संसद में शामिल होंगे भूपेश बघेल

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी युवाओं को समर्पित अपने घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता के लिए युवा संसद (टाउन हॉल मीटिंग) का आयोजन करेगी;

Update: 2022-01-28 00:45 GMT

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी युवाओं को समर्पित अपने घोषणा पत्र 'भर्ती विधान' को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता के लिए युवा संसद (टाउन हॉल मीटिंग) का आयोजन करेगी। इसी के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के उत्तरप्रदेश पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को आगरा में युवा संसद कार्यालय में शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे।

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश कम्युनिकेशन विभाग में संयोजक और प्रवक्ता अशोक सिंह के अनुसार युवा संसद में विभिन्न जिलों में युवाओं के साथ भर्ती विधान को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही युवा संसद में युवाओं को कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी प्रतिज्ञा पत्र, भर्ती विधान समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवा संसद में शामिल होंगे। साथ ही आगरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, इसके साथ ही वह प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में आगरा मंडल के युवाओं से संवाद किया जाएगा और उन्हें भर्ती विधान के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश चुनाव के मद्देनजर 6-7 फरवरी को राहुल गांधी भी प्रदेश में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने के प्रयास के तहत स्थानीय युवा नेताओं के साथ भी संवाद करेंगे। यूपी को लेकर राहुल गांधी लगातार कहते रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को भविष्य के लिए चिंतित है इसलिय एक ठोस रणनीति बनाई है। जिसके तहत पार्टी ने प्रदेश के युवाओं के लिए घोषणा पत्र तैयार किया है। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने 20 लाख सरकारी नौकरी, हजारों टीचरों की वैकेंसी और परीक्षा फीस को भी माफ करने का ऐलान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News