पीएम मोदी से कोरोना वैक्सीन के लिए समान दर की भूपेश बघेल ने की मांग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें लिए जाने की मांग की है;

Update: 2021-04-22 16:44 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें लिए जाने की मांग की है।

भूपेश बघेल ने आज लिखे पत्र में कहा हैं कि केन्द्र एवं राज्य सरकारें दोनों ही नागरिकों से करों के माध्यम से आय अर्जित करती है इस कारण वैक्सीन की दरें समान होना ही न्यायोचित होगा।उन्होने पत्र में कहा है कि को-वैक्सीन भारत सरकार के सहयोग से विकसित की गयी है,इस कारण भारत बायोटेक द्वारा "सीरम" की तुलना में कम दरों पर वैक्सीन की आपूर्ति की जानी चाहिए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिये वैक्सीन की राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क व्यवस्था करते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करने की मांग की है। pic.twitter.com/buk9Gu1ORg

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2021

उन्होने पत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के 01 मई से वैक्सीनेशन किये जाने के निर्णय का उळ्लेख करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने हेतु वृहद कार्य योजना तैयार करना आवश्यक है। 01 मई आने में महज नौ दिनों से भी कम समय शेष है।इस कारण भारत सरकार की ओर से राज्य को माहवार प्रदाय की जाने वाली वैक्सीन की संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा राज्य को माहवार उपलब्ध करायी जाने वाली वैक्सीन की अनुमानित संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार को उपलब्ध करायी जाने वाली वैक्सीन की दरों के संबंध में भारत सरकार से त्वरित जानकारी उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से उपरोक्त जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धितो को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि राज्य सरकार इस हेतु आवश्यक बजट व्यवस्था, तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण एवं अन्य आवश्यक तैयारी कर सकें।

ज्ञातव्य हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल ने 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा की है। इस पर व्यय होने वाली राशि राज्य सरकार वहन करेंगी।

Tags:    

Similar News