मोरबी हादसे पर भूपेन्द्र पटेल दें इस्तीफ़ा : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा भ्रष्टाचार का परिणाम है इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए;

Update: 2022-11-01 23:55 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा भ्रष्टाचार का परिणाम है इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

श्री केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि श्री पटेल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और राज्य में विधानसभा चुनाव होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोरबी पुल हादसा भ्रष्टाचार का मामला है। पुल को मरम्मत करने का काम एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को दिया गया इसका मतलब उस कम्पनी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रिश्ते हैं।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में न कंपनी और न उनके मालिक का नाम है। इस मामले की लीपापोती की जा रही है। श्री केजरीवाल ने कहा कि एक आरोप यह भी लग रहा है कि पुल बनाने वाली कम्पनी ने भाजपा को भारी चंदा दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। गुजरात की सरकार को तुरंत इस्तीफा देकर चुनाव कराना चाहिए।

गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में रविवार शाम झूला पुल के गिरने से 140 से अधिक लोगों की मृत्यु और कई लोग घायल हो गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News