हरियाणा : सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
हरियाणा के जींद जिले में आज एक ट्रक और एसयूवी आमने-सामने से एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-06 14:47 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले में आज एक ट्रक और एसयूवी आमने-सामने से एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक ने टोयोटा इनोवा को टक्कर मार दी जिसमें 12 लोग सवार थे।
मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई जबकि रोहतक के एक अस्पताल में ले जाने के दौरान छठे पीड़ित की मौत हो गई।
हादसे के शिकार लोग ईद मनाने के बाद उत्तर प्रदेश के शामली से सिरसा जा रहे थे।