भोपाल : बघेली महोत्सव नवंबर में आयोजित
बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट द्वारा पहला बघेली महोत्सव नवंबर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 11 व 12 नवंबर को होगा;
भोपाल| बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट द्वारा पहला बघेली महोत्सव नवंबर में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 11 व 12 नवंबर को होगा। यह निर्णय नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। ट्रस्ट की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में निर्णय लिया गया कि बघेलखंड महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा और भाषा में लोक नृत्य और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही बघेलखंड के शिल्पकारों द्वारा बनाए गए विभिन्न शिल्प भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बघेलखंड के इतिहास, परंपराओं, संस्कृति और वहां की विभिन्न उपलब्धियों पर केंद्रित एक संदर्भग्रंथ का भी प्रकाशन किया जाएगा। इस पर एक परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी। महोत्सव में बघेली व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे। बघेलखंड के लोगों की एक डायरेक्टरी भी प्रकाशित की जाएगी।
ज्ञात हो कि, बघेलखंड सांस्कृतिक भवन ट्रस्ट विगत तीन दशकों से राजधानी में सक्रिय है। सेकंड बस स्टॉप पर स्थित यह भवन बघेली तथा अन्य समाजों की सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र है।