भिंड में ट्रेन से वाहन टकराया, 4 की मौत
भिंड ! मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर से इटावा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से मानव रहित क्रासिंग पर एक मालवाहक वाहन जा टकराया।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-03 21:32 GMT
भिंड ! मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ग्वालियर से इटावा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन से मानव रहित क्रासिंग पर एक मालवाहक वाहन जा टकराया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गोरमी थाने के प्रभारी राकेश शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि बुधवार की दोपहर को कैथकापुरा के करीब मानव रहित रेलवे क्रासिंग से एक माल ढोने वाला वाहन गुजर रहा था, तभी दूसरी तरफ से पैसेंजर ट्रेन आ गई और वाहन से जा टकराई। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई।
शर्मा के मुताबिक इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन का कुछ हिस्सा इंजिन में भी फंस गया था। इसके चलते गाड़ी को काफी देर रोकना पड़ा।