भावांतर योजना नोटबंदी और जीएसटी जैसी ही है : अजय
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी भावांतर भुगतान योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी भावांतर भुगतान योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह योजना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
श्री सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि जिस तरह नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का फैसला बगैर सोचे समझे लिया गया था, उसी तरह प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना लागू कर दी गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना में किसानों को 50 हजार रुपए नकदी भुगतान करने की बात एक बार फिर असत्य साबित हुई।
व्यापारी और बैंक दोनों किसानों को नकद भुगतान से इनकार कर रहे हैं। पहले से ही संकट झेल रहे किसान पूरे प्रदेश में आक्रोशित हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं। उनके अनुसार कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने अपने बयान में स्वयं स्वीकारा है कि किसानों को उसकी उपज का कम दाम मिल रहा है।
श्री सिंह ने मांग की है कि मुख्यमंत्री भावांतर योजना वापस लें और किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा करें।