मालती बंजारे हत्या कांड की पुन: जांच शुरू
भटगांव ! ग्राम जुनवानी के भाजपा महिला मोर्चा केे जिला अध्यक्ष श्रीमति मालती बंजारे हत्या कांड ठण्डा बस्ता में चला गया था जिसका पुलिस ने पुन: जांच शुरू कर दिया है।;
भटगांव ! ग्राम जुनवानी के भाजपा महिला मोर्चा केे जिला अध्यक्ष श्रीमति मालती बंजारे हत्या कांड ठण्डा बस्ता में चला गया था जिसका पुलिस ने पुन: जांच शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि ग्राम जुनवानी के भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमति मालती बंजारे का 6 नवम्बर 2015 के दरमियानी रात में अज्ञात लोगों ने गांव के ही आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कुल के बीच में गला दबा कर हत्या कर दी गई थी जिसका सूचना डेरिहा राम वारे ने दूसरे दिन 7 नवम्बर 2015 को पुलिस चौकी भटगांव में दिया इसके सूचना पुलिस ने अपराध क्रमांक 305/15 धारा 302 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर तुरंत धटना स्थल पहुंचकर बड़ी सूक्ष्म तरीके से जांच किया था इस धटना की विशेष जांच के लिए तत्कालिन पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में पुलिस के चार टीम बनाई गई थी लेकिन यह चारों टीम भी इस अंधे कत्ल का खुलासा करने में नकाम रहे है और अज्ञात हत्यारा को आज तक पुलिस पकड़ नही पाई इस हत्या कांड को लेकर कई बार विधानसभा में सवाल उठाये गये लेकिन जांच आगे नही बढ़ पाई। इस पर मृतिका के परिजन एवं ग्रामीणों ने इस अंधे कत्ल के आरोपों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का मांग किये है। नवपदस्थ पुलिस अधिक्षक राजेन्द्र नारायण दास ने इस अंधे कत्ल के प्रकरण की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए 4 अप्रेल 2017 को घटना स्थल ग्राम जुनवानी पहुंचकर घटना स्थल का निरिक्षण किये साथ ही मृतिका के परिजन एवं घटना स्थल के आस-पास के निवासीयों से पुछताछ किये। वही संदिग्ध में सभी पहलुओं पर विशेष चर्चा किये और जल्दी ही आरोपी को पुलिस गिरफ्त में होने का ग्रामीणों को आश्वासन दिये। पुलिस अधिक्षक श्री दास ने इस अंधे कत्ल के जांच निरिक्षण के दौरान प्रभारी चौकी प्रभारी राजेश साहू को बनाया गया है पुलिस अधिक्षक दास के साथ पूर्व जांच अधिकारी थाना बिलाईगढ़ प्रभारी के.एस. उसेण्डी, कसडोल थाना प्रभारी श्री वैघ, भटगांव चौकी प्रभारी राजेश साहू भी साथ रहें।