भारतीय जनता पार्टी के सांसद चिंतामन वांगा का निधन
। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद चिंतामन वांगा का आज यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया
By : एजेंसी
Update: 2018-01-30 16:15 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद चिंतामन वांगा का आज यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।
अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार वांगा को सुबह सवा ग्यारह बजे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था । डाक्टरों ने लगभग आधे घंटे तक उन्हें होश में लाने की कोशिश की । लगभग पौने बारह बजे डॉक्टरों ने वांगा को मृत घोषित कर दिया।
अभी उनकी मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी जा रही है। वांगा का जन्म 1 जून 1950 को हुआ था और वह महाराष्ट्र की पालघर सीट से लोकसभा के लिए चुने गये थे।