भारत जोड़ो यात्रा के लिए आज का दिन काफी खास

आज राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने वाले हैं.इसको लेकर सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए है

Update: 2023-01-29 11:45 GMT

भारत जोड़ो यात्रा के लिए आज का दिन काफी खास है.आज राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने वाले हैं.इसको लेकर सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए है...कश्मीर की जमा देने वाली ठंड में भी राहुल गांधी बिना रुके, बिना थके चलते जा रहे हैं.कल यात्रा का अंतिम दिन होगा लेकिन उससे पहले आज का दिन भारत के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.तो आज क्या कुछ है खास है यात्रा में

राहुल गांधी के लिए आज दिन कई मायनों में काफी खास होने वाला है... राहुल गांधी आज श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे...इसके बाद वो कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे...भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है...30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होना है...कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा...

कांग्रेस- एक पदयात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए. असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है... जो आज पन्था चौक से सोमवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.

 


यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस की तरफ से तमाम विपक्षी दलों को भी न्योता दिया गया है...ऐसे में यात्रा का समापन कार्यक्रम भी यादगार रहने वाला है...इस आयोजन के जरिए कांग्रेस एक बड़ा संदेश देगी और अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी...इससे पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं थी...महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं...उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की...इसके पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी यात्रा में शामिल होकर समर्थन दिया था...5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को श्रीनगर में समापन है...श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है...11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था.

 

Tags:    

Similar News