‘भारत जोड़ो यात्रा‘ ने मोेदी सरकार को हिला दिया है : मनीष
पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने आज कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ ने नरेंद्र मोदी सरकार को हिला दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-12-25 19:40 GMT
फगवाड़ा। पंजाब के आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने आज कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ ने नरेंद्र मोदी सरकार को हिला दिया है।
श्री तिवारी ने यात्रा के सात जनवरी को पंजाब में दाखिल होने मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यात्रा नया इतिहास रचने जा रही है।
पंजाब विलक्षण मेहमाननवाज़ी के लिए प्रसिद्ध रहा है और पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस यात्रा का स्वागत पूरे जोशोेखरोेश के साथ करना चाहिए।