अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के चलते, दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कों पर जाम

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं;

Update: 2022-06-20 06:13 GMT

नई दिल्ली। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है।

इसी बीच 20 जून यानी सोमवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है और इसी को देखते हुए शहर-शहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और आरपीएफ एंव जीआरपी को हाईअलर्ट पर रखा  गया हैं। भारत बंद के बीच दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर भारी जाम नजर आ रहा है। कई ट्रेनें रद्द हैं, जिसके चलते दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ है। अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है। अलग-अलग जगहों पर लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें प्रदर्शन के दौरान लगातार सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाया गया।

पुलिस बल रेलवे स्टेशन बस स्टेशन आदि जगहों पर भारी संख्या में मुस्तैद रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News