गोल्फ कोर्स की तरह दिखेगी भानपुर खंती

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने आज यहाँ भानपुर खंती में जैविक उपचार खाद संयंत्र का निरीक्षण किया;

Update: 2019-09-07 18:33 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने आज यहाँ भानपुर खंती में जैविक उपचार खाद संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि कार्य समय-सीमा में पूरा करें ।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि भानपुर खंती एक साल बाद गोल्फ कोर्स की तरह दिखेगी। इसे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जायेगा।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आयुक्त, नगर निगम विजय दत्ता ने कहा कि काम वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। अब तक 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि यहाँ देश का आधुनिकतम संयंत्र लगाया गया है, जो कचरे का ऑटोमेटिक सेग्रीगेशन करता है।

श्री दत्ता ने बताया कि कचरे में से मात्र 30 प्रतिशत ही अनुपयोगी निकलता है।

Full View

Tags:    

Similar News