भाकियू (लोकशक्ति) की यमुना प्राधिकरण के सीईओ के साथ हुई बैठक

किसानों के कई मांगों का निस्तारण का सीईओ ने दिया आश्वासन;

Update: 2023-06-24 08:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन(लोकशक्ति) की बैठक यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई।

इस दौरान बैठक में प्राधिकरण के सीईओ ने यमुना एक्सप्रेसवे अधिग्रहीत भूमि के सापेक्ष 7 प्रतिशत आबादी भूखण्ड आवंटन की पत्रावली एक सप्ताह में तलाश कर प्रस्तुत करने एवं 11 (1) व 11 (2) के अवार्ड की धनराशि एक समान किये जाने के लिए अपर जिलाधिकारी पत्र देने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है।

यमुना प्राधिकरण के अन्तर्गत 6 नये थाने बनाने के लिए दोबारा पत्र भेजे जाने एवं आईटीआई कॉलेज, ट्रामा सेन्टर के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु एवं परिवार रजिस्टर हेतु जिलाधिकारी से फोन पर वार्ताकर समस्या को शीघ्र हल करने से अवगत कराया गया।

घरौनी के कार्य हेतु गौतमबुद्ध विवि के लिए आदेश करने एवं मुर्दा मवेशी हेतु भूमि के चिन्हांकन हेतु टीम गठित करने एवं 96 ग्रामों में पेरीफेरल बाउन्ड्री हेतु ड्रोन सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही जल्द करने के लिए निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त प्रतिकर वितरण के सन्दर्भ में अवगत कराया गया कि जिन गावों में 80 प्रतिशत रिटध्याचिकाएं वापस अथवा निरस्त हो गयी है उन गांवों का अतिरिक्त प्रतिकर वितरण की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आबादी स्टाम्प चोरी के प्रकरण एवं लघु सीमांत किसान एवं भूमिहीन किसान अलग-अलग न्यूनतम मजदूरी के भुगतान के लिए अपर जिलाधिकारी को पत्र भेजने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी आदेशित किया है।

किसानों ने कहा कि गांव की सभी आवादियों को गांव के पेरिफेरल के अंदर ले जाकर तथा नियोजन से बाहर करके बचाने का वायदा किया।

Full View

Tags:    

Similar News