किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अम्बावता ने सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुये सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुये समस्याओं के निस्तारण की मांग की;

Update: 2022-12-27 04:11 GMT

जेवर। किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग करते हुये सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुये समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्ीय सचिव विनय तालान ने बताया कि सोमवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

उन्होने बताया कि 13दिसम्बर को मुज्जफरनगर में षांतिपूर्ण धरना दे रहे किसानों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमें वापस लेने, किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनकी फसल खराब होने के कगार पर है, आवारा पषुओं की वजह से किसानों को रात भर खेतों पर जागना पड़ता है जिसके लिये गौषालाओं की व्यवस्था की जाये, प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गावों में मूलभूत सुविधाओं के लिये ग्रामीण परेषान हैं प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराये जाने की मांग की।

इस मौके पर भूपेन्द्र कुमार, संटी, राजकुमार, योगेष, तोताराम तंवर, रफीक, मनोज, हरीषचन्द्र, दिलीप, भूपेष कुमार, संजय कुमार, धर्मेन्द्र, नरेष, आजाद खांन, फिरोज खान, विनोद षर्मा आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News