भजनलाल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार के "ऑपरेशन सिंदूर" के मद्देनजर आज यहां राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली;

Update: 2025-05-09 01:53 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र सरकार के "ऑपरेशन सिंदूर" के मद्देनजर आज यहां राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सेना का सहयोग करने, आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए समस्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें।

Full View

Tags:    

Similar News