माधव राव सिंधिया की 22वी पुण्यतिथि पर होगा भजन संध्या का आयोजन, ज्योतिरादित्य सपरिवार रहेंगे उपस्थित

कैलाश वासी माधव राव सिंधिया की 22 वी पुण्यतिथि पर 30 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुबह 8 बजे अम्मा महाराज की छत्रि पर एक सभा आयोजित की गयी है।;

Update: 2023-09-29 16:09 GMT
ग्वालियर। कैलाश वासी माधव राव सिंधिया की 22 वी पुण्यतिथि पर 30 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रद्धांजलि  अर्पित करने के लिए सुबह 8 बजे अम्मा महाराज की छत्रि पर एक सभा आयोजित की गयी है। आपको बता दें कि पूरे मंत्री माधव राव सिंधिया का दुःखद निधन एक प्लेन क्रैश में  30 सितम्बर 2001 को हुआ था।
 
रमेश अग्रवाल ने बताया कि शाम 4 बजे नदी गेट स्थिति माधव महाराज की मूर्ति से माधव ज्योति यात्रा निकलेगी । रथ पर माधव ज्योति स्थापित कर यात्रा इन्दर गंज, रोशनी घर होते हुए अम्मा महाराज की छ त्रि पर पहुंचेगी । यात्रा में चार रथ रहेंगे जिनमे माधव महाराज के चित्र रहेंगे। 50 छात्राओं का घोष बैंड भी यात्रा में  चलेगा। 
 
कैलाश वासी माधव राव सिंधिया के करीबी रहे बाल खाण्डे ने बताया कि 30 सितम्बर को माधव महाराज के प्रशंसकों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे है।  नवीन पराडे महाराज बाड़ा पर गरीबों को भोजन वितरण करेंगे । 10000 बिस्तर अस्पतालों में सुरेश पहलवान भोजन वितरण करेंगे। अनिल पुनियानी माधव पैलेस में  रक्त दान शिविर का आयोजन करेंगे। हिमांशु खत्री आनन्द पैलेस में नेत्र शिविर का आयोजन करेंगे। 
Tags:    

Similar News