भागलपुर: महिला ने 2 बच्चों संग गंगा नदी में लगायी छलांग
बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-06 12:55 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अजगैबी नाथ घाट पर कल रात एक महिला ने दो बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी ।
घटना की जानकारी मिलते ही आरती के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने महिला संगीता देवी को बचा लिया जबकि दो साल का पुत्र और डेढ़ माह की पुत्री के डूब मरने की आशंका है ।
सूत्रो ने बताया कि महिला बांका जिले के बेलहर की निवासी है । महिला ने बताया कि उसका पति गुजरात के सूरत में काम करता है और वह काफी दिनों से उसे पैसे नहीं भेज रहा था जिसके कारण वह आर्थिक रुप से परेशान रहा करती थी । गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश की जा रही है ।