विरोध प्रदर्शन के बीच पटना में 'पद्मावत' नहीं हुई रिलीज
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी है;
पटना। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी है। इस बीच गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जगहों पर फिल्म के प्रदर्शित नहीं किए जाने से दर्शक निराश हैं। पटना के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के किसी भी सिनेमाघर में 'पद्मावत' नहीं दिखाई जा रही है।
Bihar: Members of an organisation staged a protest against #Padmaavat in Motihari. pic.twitter.com/RUgXyGbu7S
पटना के सिनेमाघरों के मालिकों ने हंगामे और विरोध के डर से फिल्म की रिलीज के पहले दिन फिल्म को प्रदशिर्त ना करने का निर्णय लिया है। कई सिनेमाघर दर्शकों द्वारा पहले से की गई बुिंकंग के पैसे भी लौटाते दिखे।
पटना के सिनेपोलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 'पद्मावत' का कोई भी शो गुरुवार को नहीं दिखाया जा रहा है। पहले से चल रही फिल्में ही दिखाई जा रही हैं। कुछ सिनेमाघरों में 'पद्मावत' नहीं दिखाए जाने की सूचना लगा दी गई है।
Protesters brandish swords, burn tires in protest against #Padmaavat in Muzaffarpur #Bihar pic.twitter.com/y2Id7YfDxp
'पद्मावत' के विरोध में करणी सेना और विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन जारी हैं। बिहार के पूर्वी चंपाराण जिला मुख्यालय मोतिहारी में करणी सेना और सवर्ण सेना के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया।
पटना के बौढ़ आर नालंदा के हिलसा में भी करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच बिहार के नालंदा सहित कई स्थानों में फिल्म के रिलीज होने की भी सूचना है।